कैसे लिखें एक अच्छा निबंध

◆◆कैसे लिखें एक अच्छा निबंध◆◆  📝......

यह एक ऐसा विषय है जिस पर अच्छे से अच्छा प्रतियोगी भी चिंतन करने पर विवश हो जाता है क्योंकि लोक सेवा आयोग, मध्य प्रदेश की मुख्य परीक्षा में 'हिन्दी निबंध' की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
हम सभी प्रायः यही सोंचते हैं कि केवल हिन्दी साहित्य का विशेषज्ञ ही निबंध विधा में पारंगत हो सकता है,लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं है।
कुछ मूलभूत बिंदुओं पर ध्यान देते हुए निरंतर अभ्यास किया जाए तो कोई भी सामान्य अभ्यर्थी एक पारंगत निबंध-लेखन शैली का विकास कर सकता है।

निबंध का शाब्दिक अर्थ है - "नि+बंध" अर्थात् "सहित+बंधन" अर्थात् "एक दूसरे से विचारों का गुथना ही निबंध है।"
निबंध अंग्रेजी के 'Essay' का हिन्दी रूपांतर है, जिसका अर्थ 'To Attempt' अर्थात् 'प्रयास करना' होता है। जब हम प्रयास ही नहीं करेंगे तो अच्छा निबंध कैसे लिख पाऐंगे। सर्वाधिक महत्वपूर्ण है निबंध लेखन का अभ्यास। हम जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना ही हमारे अंत:स्थल में निबंध विकसित होता चला जाएगा।
◆एक अच्छे निबंध की रूपरेखा:-◆
------------------------------------
समस्या-मूलक निबंध (जैसे- विमुद्रीकरण का प्रभाव)
-----------------------------------------------------------------
________________________________________________
१. भूमिका......
२. भूमिका का विस्तार.....
३. मूल प्रसंग......
४. मूल प्रसंग का विस्तार......
(i) कारण
(ii) प्रभाव
(क) सकारात्मक
(ख) नकारात्मक
(iii) निराकरण के उपाय
(क) ग़ैर-सरकारी
(ख) सरकारी
५. पूर्व उपसंहार (आपके मौलिक विचार)
६. उपसंहार (सदैव सकारात्मक)
________________________________________________

# एक अद्भुत और आकर्षक निबंध लिखने के लिए हिन्दी भाषा पर और शब्द-भंडार पर अच्छी पकड़ होनी आवश्यक है;
◆◆# महत्वपूर्ण सुझाव :-
१. समाचारपत्रों के संपादकीय नियमित रूप से पढ़ने की आदत विकसित करें।
२. प्रतियोगिता दर्पण के संपादकीय और लेख तथा 'योजना' व 'कुरुक्षेत्र' पत्रिका के लेखों से निबंध के लिए तथ्यों का संकलन करें।
मध्य प्रदेश के तथ्यों के लिए ' पंचयिका ' पत्रिका जरूर पढ़े , इसके अलावा रोजगार और निर्माण के लेख भी पढ़े जा सकते हैं ।।
३. हिन्दी के चर्चित उपन्यास या कथानक अवसर मिलने पर पढ़ने की आदत डालें क्योंकि इससे आपके शब्दकोश में वृद्धि होगी और विचार अभिव्यक्ति में सुधार होगा।
४. कहीं भी कोई महत्वपूर्ण सूक्ति या कथन मिले तो उसे एक डायरी में नोट करते चलें। निबंध के लिए यह अति-आवश्यक सहायक सामग्री हैं।
५. सप्ताह में एक दिन नियमित रूप से किसी Topic पर निबंध लिखने का प्रयत्न ज़रूर करें और उसे किसी सीनियर या हिन्दी के जानकार मित्र से जंचवाएं और अपनी कमियों में निरंतर सुधार लाने का प्रयत्न करें।
६. निबंध में कभी भी हेडिंग या प्वाइंट नहीं डालें। पैराग्राफ़ बदल कर अपनी बातें कापी में लिखें।
७. महत्वपूर्ण सूक्ति या कथनों को Underline कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment